बारिश के मौसम में ऐसे करे शानदार फैशन, जानिए फैशन टिप्स

डेनिम आपका स्टेपल स्टाइल स्टेटमेंट हो सकता है लेकिन मॉनसून में नहीं। इस फैब्रिक को सूखने में बहुत वक्त लगता है। लंबे समय तक गीला डेनिम पहनने से स्किन की समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए डेनिम जैकेट्स, शॉर्ट्स, जींस पहनना बंद कर दें। इनकी बजाय ढीले फिट वाले कॉटन के बॉटम्स पहनना शुरू करें। जैसे- पलाजो, मिडी स्कर्ट्स, क्यूलॉट्स, वाइड लेग ट्राउजर्स और स्लिम पैंट्स।
इस सीजन में आप हाई हील्स सैंडल्स अवॉइड करें. इसकी जगह आप स्टाइलिश फ्लिप फ्लॉप सैंडल या स्टाइलिश रेनी शूज पहन सकतीं हैं. वैसे तो मानसून में स्लिपर्स ज्यादा पहने जातें है, लेकिन अगर आप कुछ स्पेशल ट्राई करना चाहती हैं तो गमबूट और मैकक्वीन हील्स पहन सकती हैं। ये कम्फर्टेबल तो होते ही हैं साथ ही शॉर्ट ड्रेसेस के साथ स्टाइलिश भी लगते हैं. कलरफुल फुटवियर्स के लिए यह मौसम एकदम बेस्ट है, साथ ही जितना हो सके ब्लैक या ब्राउन लेदर बूट्स से बचने की कोशिश करें।
इस मौसम में ब्राइट रंग खूब पहने जा रहे हैं। खासकर मोनोक्रोम पैटर्न सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है। चेरी, फ्रेश रेड, ब्लश और टील के साथ ग्रे, ब्लू और बेज जैसे न्यूट्रल्स टीम किए जा रहे हैं। यलो को एक पॉप-आउट कलर माना जा रहा है। यह रंग ड्रेसेस और एसेसरीज दोनों में दिखाई दे रहा है। सफेद रंग को इस मौसम में पूरी तरह अवॉइड किया जा रहा है।गीले होने पर टाइट फिट आउटफिट्स बॉडी पर चिपकते हैं। इस मौसम में कॉटन, खादी या सिंथेटिक मटेरियल के ढीले कपड़े पहने जा सकते हैं।
फुल स्लीव की जगह हाफ स्लीव या स्लीवलेस गारमेंट्स चुनिए। ऑफ शोल्डर पहना जा सकता है। लिनन या कॉटन के डंग्रीज़ और जंपसूट्स पहने जा सकते हैं। इसके अलावा आप ट्रेडिशनल लुक के प्लाजो भी ट्राय कर सकती है। इन दिनों स्कर्ट भी फैशन हैं ये आपके स्टाइलिश लुक देने के साथ ही आपको बारिश के इस सीजन में कम्फर्टटेबल भी महसूस कराएंगे।बालों को बांधने की बजाय इस मौसम में ढीले हेयर स्टाइल ट्राय किए जा रहे हैं।
Contact Us
Contact Us
लड़कियां के लिए जबरदस्त लुक की कुर्तियां, जो लडको को भी कर दे दीवाना…
ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर हुआ ये बड़ा परिवर्तन, जानिए