ये हैं दुनिया की टॉप 3 सबसे गहरी नदियाँ

जयपुर। आज हम आप लोगो को कुछ ऐसी नदियों के बारे मे बताने जा रहे हैं, जिनकी गहराई सुन कर आपके पैरो तले ज़मीन खिसक जाएगी, बहुत से लोग अपनी छुट्टिया बिताने ऐसी जगहों को देखने चले जाते है, जो कि सबसे अलग हो, तो अगर आपको भी कुछ ऐसा देखना है, तो आप इन गहरी नदियों को देख सकते हैं।
आप सभी को बता दें कि अभी हम इन नदियों के बारे मे पूरी जानकारी प्रापत नही कर पाए हैं, हा जब हम इन नदियों के बारे मे पूरी जानकारी प्रापत हो जाएगी तो हम आप लोगो के लिए एक और नया पोस्ट ले कर आएंगे, जिसकी मदद से आप इन नदियों के बारे मे और भी अच्छे से जान सकें, तो हम आप लोगो को उन 3 नदियों के नाम और उनकी गहराई के बारे मे आपको बताते हैं।
Meghna River Depth – 490 meters (1,620 ft)
आप सभी को बता दें कि मेघना नदी आपको बांग्लादेश मे देखने को मिलेगी, आप सभी को बता दें कि ये दुनिया की सबसे गहरी नदियों मे से एक है, आप सभी को बता दें कि मेघना नदी की गहराई, औसत गहराई 1,012 फीट (308 मीटर) है, इसकी अधिकतम गहराई 1,620 फीट (490 मीटर) है।
Padma River Depth – 490 meters (1,620 ft)
आप सभी को बता दें कि पद्म नदी बांग्लादेश और भारत की एक प्रमुख नदी है, आप सभी को बता दें कि ये दूसरे नंबर पर सबसे गहरी नदी मानी जाती है,आमतौर पर बंगाल की खाड़ी के पास मेघना नदी के साथ 120 किलोमीटर (75 मील) के दक्षिण-पूर्व की ओर बहती है।
Jamuna River Depth – 332 meters (1,088ft)
आप सभी ने जमुना नदी का नाम तो सुना ही होगा, आप सभी को बता दें कि जमुना नदी भारतीय क्षेत्र को छोड़कर बांग्लादेश में प्रवेश करती है, आप सभी को बता दें कि जमुना नदी की औसत गहराई 120 मीटर (395 फीट) है और नदी की अधिकतम गहराई 332 मीटर (1,088 फीट) है।
Contact Us
Contact Us
रिलायंस जियो का और भी सस्ता हुआ प्लान 399 रूपए वाला
Contact Us