China से चले Corona की होगी जाँच कहा से हुआ ये पैदा, WHO की टीम इस दिन करेगी चाइना का दौरा..

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अधानम घेब्रेयेसस ने पिछले सप्ताह इस बात पर निराशा प्रकट की थी कि दौरे को अंतिम रूप देने में लंबा समय लग रहा है. चीन ने सोमवार को डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों के दौरे की घोषणा की जिसके बाद टेड्रोस ने कहा कि अनेक देशों के वैज्ञानिक इस बात पर ध्यान केंद्रित करेंगे कि कोरोना वायरस सबसे पहले मनुष्य तक कैसे पहुंचा.
उन्होंने कहा कि शुरुआती मामलों में संक्रमण के संभावित स्रोत का पता लगाने के लिए वुहान में अध्ययन शुरू होंगे. चीन स्वतंत्र जांच की मांग को खारिज करता रहा है.
वहीं कोरोना वायरस की उत्पत्ति के मामले में सभी अध्ययनों पर सख्ती से नियंत्रण रख रहा है. वह इस तरह की धारणाओं को भी हवा दे रहा है कि कहीं बाहर से चीन में यह वायरस आया हो सकता है.
चीन में इस वक्त संक्रमणों के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे है. मामले ऐसे वक्त बढ़ रहे है जब डब्ल्यूएचओ के 10 सदस्यीय दल इस बात का पता लगाने वुहान जा रहे है कि कोविड-19 की उत्पत्ति कहां पर हुई है.
डब्ल्यूएचओ के दल के चीन के दौरे से पहले देश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि मंगलवार को देश में संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए, जिनमें से 107 मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमण के हैं वहीं शेष मामले बाहर से आए लोगों से जुड़े हैं.
Contact Us
Contact Us
लड़कियां के लिए जबरदस्त लुक की कुर्तियां, जो लडको को भी कर दे दीवाना…
ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर हुआ ये बड़ा परिवर्तन, जानिए