अपने चेहरे का रंग निखारने और सुन्दरता पाने के लिए आप भी करे शहद का इस्तेमाल, होंगे ये कमाल के फायदे..

ये दाग धब्बे हमारे चेहरे की सुंदरता को तो कम करते ही है, साथ ही कई लोगो में ये मानसिक तनाव की वजह भी बन जाते है | ऐसे में अगर आप भी इन दाग धब्बो से परेशान है,
प्याज सिर्फ खाने के काम नहीं आता है | ये दाग धब्बो से छुटकारा पाने में भी काम आता है | इसके लिए आप प्याज का रस निकाल ले और दाग के निशान पर रुई की मदद से लगा ले |शहद का इस्तेमाल सौंदर्य उत्पादों में एक लम्बे समय से होता आ रहा है | दरअसल दाग धब्बो से छुटकारा दिलाने में शहद बहुत प्रभावी होता है |
इसमें आयरन, कैल्शियम, सोडियम, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन- A, B और C जैसे अन्य कई तत्व पाए जाते है | यदि आपके चेहरे पर जलने का निशान है, तो आप उस पर शहद लगाए | जलने के निशान पर नियमित रूप से शहद लगाने से दाग जल्दी ही मिट जाता है |
दाग धब्बो से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा बहुत ही प्रभावी होता है | ऐसा बताया जाता है कि इससे पुराने से पुराना दाग भी एक हफ्ते में मिट जाता है | इसके लिए आप एक चम्मच बेकिंग सोडा पाउडर में पानी मिलाकर दाग पर लगाए, फिर कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो ले | प्रतिदिन इस उपाय को करने से आपको दाग से छुटकारा मिल जायेगा |
Contact Us
Contact Us
लड़कियां के लिए जबरदस्त लुक की कुर्तियां, जो लडको को भी कर दे दीवाना…
ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर हुआ ये बड़ा परिवर्तन, जानिए