मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह ने सेलिब्रेट किया अपना 63वां जन्मदिन, सैफ़ की बहन ने इस अद्नाज में दी जन्मदिन की बधाई, जानिए

एक्टर सैफ़ अली ख़ान की एक्स वाइफ अमृता सिंह अपनी फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे एक बार फिर उनका कनेक्शन अपने एक्स ससुराल से जुड़ा।
ऐसे में सबा ने अमृता के जन्मदिन के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक प्यारा सा फोटो कोलाज बनाकर शेयर किया हैं । इस कोलाज में ढ़ेर सारी पुरानी यादें मौजूद है। सबा पटौदी के शेयर की गई फोटोज़ में सारा और इब्राहिम के साथ उनकी मां अमृता नज़र आ रही है ।
वहीं इन फोटोज़ को देखेंगे तो अमृता की दो पुरानी फोटोज़ भी इस कोलाज में मौजूद है। इन पुरानी फोटोज में अमृता बिल्कुल यंग दिख रही हैं । फोटोज़ के सेंटर में हैप्पी बर्थडे भी लिखा हुआ है।
दरअसल सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी यूं तो खास लाइमलाइट का हिस्सा नहीं बनती। अपनी ज़िंदगी को सादगी के साथ जीने वाली सबा अपनी एक्स भाभी यानी अमृता के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करती है।
बता दें – भले ही अमृता और सैफ अब अलग हो चुके है। लेकिन जब भी बात पटौदी खानदान का होता है तो अमृता का ज़िक्र हमेशा होता है। अमृता अपने दोनों बच्चों के साथ रहती है। सारा और इब्राहिम अपने अब्बू सैफ के फैसले की इज्ज़त करते है और उन्हें काफी प्यार भी करते है।
Contact Us
Contact Us
लड़कियां के लिए जबरदस्त लुक की कुर्तियां, जो लडको को भी कर दे दीवाना…
ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर हुआ ये बड़ा परिवर्तन, जानिए