चर्म रोग से लेकर खांसी जुकाम तक बेहद लाभकारी है तुलसी की पत्तियों का सेवन, जानिए कैसे किया जाता है इस्तेमाल

तुलसी में वे गुण पाए जाते हैं जिनसे बड़ा से बड़ा रोग भी जड़ से खत्म हो सकता हैं। बदलते मौसम में मौसमी बुखार, जुकाम, दाद, खुजली और त्वचा जैसी कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा हो जाता हैं। ऐसी रोगों से बचने के लिए आज हम आपको तुलसी से होने वाले फायदें बताएंगे।
तुलसी की पत्तियों को सेंक कर नमक के साथ खाने से खांसी में फायदा आता हैं। खांसी-जुकाम होने पर तुलसी के पत्ते, अदरक और काली मिर्च की चाय पीनी चाहिए।
कफ, वात, विष विकार, श्वांस-खाँसी और दुर्गन्ध होने पर तुलसी का सेवन करें। सांस लेने में समस्या हैं तो तुलसी के पत्ते को काले नमक के साथ मुहं में रखे एवं उसका रस धीरे-धीरे चूसते रहें।
चर्म रोग में तुलसी के पत्ते को खाना चाहिए और तुलसी के अर्क को प्रभावित जगह पर लगाना चाहिए।मासिक धर्म के दौरान कमर में दर्द हो रहा हो तो एक चम्मच तुलसी का रस लें।
Contact Us
Contact Us
लड़कियां के लिए जबरदस्त लुक की कुर्तियां, जो लडको को भी कर दे दीवाना…
ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर हुआ ये बड़ा परिवर्तन, जानिए