ब्रिटेन की राजकुमारी यूजीनी ने दिया नन्हे राजकुमार को जन्म, जानिए ये ख़ास रिपोर्ट..

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूजीनी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की पोती हैं. राजकुमारी यूजीनी, एंड्रयू यॉर्क के ड्यूक और सारा यॉर्क की डचेस की छोटी बेटी हैं. ब्रिटिश सिंहासन के क्रम में वे आठवीं उत्तराधिकारी है.
बात करे यूजीनी की तो उनकी पढ़ाई इंग्लैंड में हुई है. उनका जन्म 23 मार्च 1990 को हुआ है. गौरतलब है कि राजकुमारी की एक बड़ी बहन भी है, जिनका नाम राजकुमारी बियैट्रिस है.
राजकुमारी बियैट्रिस एक एक्टिव मैंमर नहीं है. वे कुछ शाही कार्यक्रमों में ही शामिल होती है और हमेशा अपनी पढ़ाई में ही लगी रहती है. जिसके चलते उनको शाही भत्ते से कोई भी अनुदान नहीं दिया जाता है. फिलहाल सभी छोटी प्रिसेंज के मां बनने से काफी खुश है और हर तरफ इसी बात के चर्च हो रहें हैं.
गौरतलब है कि राजकुमारी और उनके पति जैक ब्रुक्सबैंक ने मंगलवार सुबह लंदन के पोर्टलैंड अस्पताल में नवजात बच्चे का स्वागत किया है. यूजीनी के माता-पिता प्रिंस एंड्रयू और डचेस ऑफ यॉर्क सारा हैं. यह राजकुमारी का पहला बच्चा है
Contact Us
Contact Us
लड़कियां के लिए जबरदस्त लुक की कुर्तियां, जो लडको को भी कर दे दीवाना…
ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर हुआ ये बड़ा परिवर्तन, जानिए