क्या आप भी अपनी फर्स्ट नाईट को बनाना चाहते है जीवन भर के लिए यादगार, तो जान ले ये टिप्स, पार्टनर को क्या देना चाहिए गिफ्ट में.

माहौल का रखें ख्याल :– हर रिश्ते के लिए माहौल बहुत जरूरी है। सुहागरात के लिए भी यह ध्यान रखें कि परफेक्ट माहौल हो। कमरा ऐसी जगह हो जहां पर लोगों का ज्यादा शोर न हो और एकांत भी हो। किसी भी तरह की डिसटर्बेंस आपका और पार्टनर का मूड खराब कर सकती है।
खुशबुओं का इस्तेमाल :– आप सुहागरात की रात को यादगार बनाने के लिए अपने कमरे में विशेष प्रकार के रंग और खुशबू का प्रयोग कर सकते है। विशेष तरह की खुशबू सेक्स हार्मोन को उकसाते हैं। इसके लिए अरोमा कैंडल जलाइए, हल्का संगीत बजाइए, हल्की रोशनी रखिए।
सुहागरात को गिफ्ट दें कर करें सरप्राइज :– सेक्स करने से पहले पार्टनर को सरप्राइज करने की कोशिश कीजिए। इसके लिए आप उसे कोई गिफ्ट दीजिए, हनीमून पैकेज या ज्वैलरी देकर आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं।
फर्स्ट नाईट को जल्दबाजी न करें :– सेक्स करने के लिए जल्दबाजी न करें। इससे पहले एक-दूसरे को समझने की कोशिश कीजिए। ऐसा करने से दोनों के एक-दूसरे के करीब आएंगे और सेक्स करने में ज्यादा झिझक नही होगी।
सदियों से जो सुहागरात की प्रथा चली आ रही है उनको दोहराने की कोशिश न करें इससे बोरियत महसूस हो सकता है। दोनों मिलकर कुछ नया करने की कोशिश करें। देखिये इससे एक अलग ही मजा आएगा। इसके लिए आप सेक्स से पहले फोरप्ले का सहारा भी ले सकते है।
अच्छी बातों से करे शुरुआत :– सेक्सुअल होने से पहले अपने साथी से अच्छी तरह बात कीजिए। अपनी सारी शंकाओं का समाधान बातचीत के जरिए पहले निकाल लीजिए नहीं तो सेक्स के दौरान मन में झुंझलाहट बनी रहेगी। जब आप दोनों एक दूसरे के साथ हो तो छेड़छाड़ और मस्ती करने पर आपनी आवाज थोड़ी तेज रखें ताकि वह आपको चुप रहने को कहे और उस वक्त कुछ शर्त रखें। फिर देखिये इस खेल में वह आपका भी साथ देने लगेंगे।
Contact Us
Contact Us
लड़कियां के लिए जबरदस्त लुक की कुर्तियां, जो लडको को भी कर दे दीवाना…
ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर हुआ ये बड़ा परिवर्तन, जानिए