हर एक माँ को रात को अपने बच्चों को जरुर सुनानी चाहिए नैतिक मूल्यों वाली कहानियां, बच्चो का बढेगा मानसिक स्टेट्स.

कहानियां बच्चों को अपनों के और करीब लाने का एक जरिया होती हैं. इनके जरिये जहां वे होशियार और तेज बनते हैं, वहीं इन कहानियों के माध्यम से वे अपने देश, इसकी संस्कृति को भी करीब से समझते हैं. इसलिए रात को बच्चों को सुलाते समय नैतिक मूल्यों वाली कहानियां सुनानी चाहिए. कहानी सुनना बच्चों के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकता है.
बढ़ेगी जानने की उत्सुकता: जब कोई बच्चा कहानी सुनता है तो उसमें आगे क्या होगा यह जानने की उत्सुकता बढ़ती है. इससे बच्चों में ज्यादा जानने की इच्छा होती है. वे सवाल करते हैं और बहुत कुछ जान लेना चाहते हैं. कम्युनिकेशन स्किल बढ़ता है: कहानियां पढ़ने और सुनने से बच्चों का कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होता है.
कहानी के बीच में अगर आप उसके सवाल करते हैं या बच्चे आपसे सवाल करते हैं, तो उनके अंदर का डर दूर होता है और उनमें बोल्डनेस आती है. जो स्कूली शिक्षा शुरू करते समय उनके लिए फायदेमंद होती है.
पढ़ने की आदत बनती है: आप खुद पढ़ते हैं और अपने बच्चों को भी शुरू से ही पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, तो उनमें पढ़ने की आदत का विकास होगा. आगे चल कर स्कूल में जब आपका बच्चा पहुंचता है तो उसके लिए यह फायदेमंद साबित होता है. वे पढ़ने में रुचि दिखाते हैं.
Contact Us
Contact Us
लड़कियां के लिए जबरदस्त लुक की कुर्तियां, जो लडको को भी कर दे दीवाना…
ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर हुआ ये बड़ा परिवर्तन, जानिए